Advertisement
विश्व कप मैच : भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे एंगिडी, अमला-स्टेन में सुधार, डुप्लेसी ने कहा, तलाशनी होगी नयी रणनीति
साउथम्पटन : दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भारत के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में नहीं खेल सकेंगे. एंगिडी को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी और वह चार ओवर के बाद मैदान से चले गये थे, टीम डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि एंगिडी को बायीं […]
साउथम्पटन : दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी भारत के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में नहीं खेल सकेंगे. एंगिडी को बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में चोट लगी थी और वह चार ओवर के बाद मैदान से चले गये थे, टीम डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि एंगिडी को बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. वह एक सप्ताह से दस दिन तक खेल नहीं सकेगा.
मंगलवार को उसका स्कैन कराया जायेगा और उम्मीद है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच तक फिट हो जायेगा. इधर चोट से परेशान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला और डेल स्टेन ने आइसीसी विश्व कप में भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले सोमवार को यहां नेट पर पसीना बहाया.
विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा चुका है. चोटिल होने के कारण स्टेन इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे, तो वही अमला बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे.
बोले डुप्लेसी नयी रणनीति तलाशनी होगी
लंदन : लगातार दूसरी हार से परेशान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि उनकी टीम को विश्व कप में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ अगले मैच में नयी रणनीति बनानी होगी. डुप्लेसि ने कहा कि हम विश्लेषण करेंगे और देखेंगे कि टीम का मनोबल कैसे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भारत की टीम काफी मजबूत है और एक टीम के रूप में हमें पता है कि हम अच्छा नहीं खेल रहे हैं. हमें इस स्थिति को बदलना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement