विश्व कप : पहले शतक के लिए सबसे अधिक 1999 में करना पड़ा था इंतजार
रूट ने इंग्लैंड की ओर से विश्व कप के छठे मैच में शानदार 107 रन की पारी खेल कर क्रिकेट के इस महाकुंभ में शतकों का खाता खोल दिया हैं. हालांकि 12वें विश्व कप में पहले शतक के दीदार के लिए 1999 के बाद पहली बार प्रशंसकों को इंतजार करना पड़ा. 1999 विश्व कप में […]
रूट ने इंग्लैंड की ओर से विश्व कप के छठे मैच में शानदार 107 रन की पारी खेल कर क्रिकेट के इस महाकुंभ में शतकों का खाता खोल दिया हैं. हालांकि 12वें विश्व कप में पहले शतक के दीदार के लिए 1999 के बाद पहली बार प्रशंसकों को इंतजार करना पड़ा. 1999 विश्व कप में जहां 15वें मैच में सचिन ने उस टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा था, तो इस बार छठे मैच में रूट यह कमाल कर सके. हालांकि विश्व कप के शुरुआती दिनों में शतक का खाता पहले मैच में ही खुल जाता था. 1975 से 1996 तक ऐसा ही सिलसिला चला, फिर 2003, 2011 में भी ऐसा ही देखने को मिला.
किस विश्व कप में कितने मैच तक करना पड़ा था इंतजार
1999 में सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रबिड़ दोनों ने टूर्नामेंट के 15वें मैच में जड़ा था शतक. सचिन ने अपना शतक पहले पूरा किया .
03 बार विश्व कप में जिस टीम के क्रिकेटर ने पहला शतक लगाया, वह टीम विश्व चैंपियन बनने में सफल रही है.
किसने कब लगाया पहला शतक
विश्व कप बल्लेबाज रन
1975 डेनिस एमिस (ऑस्ट्रेलिया) 137
1979 गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) 106
1983 एलन लैंब (इंग्लैंड) 102
1987 जावेद मियांदाद (पाक) 103
1991 मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड) 100
1996 नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) 101
1999 सचिन तेंडुलकर (भारत) 140
2003 लारा (वेस्टइंडीज) 106
2007 सौरभ गांगुली (भारत) 111
2011 वीरेंद्र सेहवाग (भारत) 175
2015 एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 35