क्राइस्टचर्च हमले का बांग्लादेश टीम पर असर : स्टीव रोड्स
लंदन : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खुद को संभाला है , उसकी कोच स्टीव रोड्स ने तारीफ की है. न्यूजीलैंड में मार्च में हुए आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे , रोड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘ मेरे मन में इन […]
लंदन : क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने खुद को संभाला है , उसकी कोच स्टीव रोड्स ने तारीफ की है. न्यूजीलैंड में मार्च में हुए आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे , रोड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘ मेरे मन में इन खिलाड़ियों के लिए काफी सम्मान है. जिस तरीके से उन्होंने हमले के बाद खुद को संभाला है और उससे उबरे हैं, वह काबिले तारीफ है.’
उन्होंने कहा ,‘‘ वे अब ईद मना रहे हैं. अब तक उनके रोजे चल रहे थे. कई खिलाड़ियों के लिए यह काफी कठिन था. उस हमले के बाद वे एकजुट हो गए हैं और एक दूसरे को संभाला है.’ कोच ने कहा ,‘‘ क्राइस्टचर्च में उस दिन के बाद से टीम में आपसी तालमेल काफी बढ़ गया है. उन्होंने पहले मैच से यह दिखाया भी है.’