22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरिबियन पेस अटैक के सामने होगी कंगारुओं की अग्निपरीक्षा, खोया गौरव वापस पाने उतरेगी विंडीज की टीम

लंदन : जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम तेज गेंदबाजों के दम पर गुरुवार को पांच बार की चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा विश्व कप में अपना खोया गौरव लौटाने का होगा. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर आउट करके सात […]

लंदन : जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम तेज गेंदबाजों के दम पर गुरुवार को पांच बार की चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा विश्व कप में अपना खोया गौरव लौटाने का होगा. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर आउट करके सात विकेट से जीत दर्ज की. ओशाने थॉमस ने 27 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आंद्रे रसेल, शेल्डन कोटरेल और कप्तान होल्डर से उन्हें पूरा सहयोग मिला.
वेस्टइंडीज ने विश्व कप 1975 के फाइनल में आॅस्ट्रेलिया को हराया था और उस टीम में चार तेज गेंदबाज थे. चार साल बाद लाॅडर्स पर फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब बरकरार रखा. उस टीम में एंडी रॉबर्ट्स, माइकल होल्डिंग,कोलिन क्रोफ्ट और जोएल गार्नर थे.
मौजूदा टीम में उस दर्जे के तेज गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन केमार रोच और शेनोन गैब्रियल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेटकर उसके गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है.
वे विश्व कप में भले ही क्वालीफाइंग दौर से गुजरकर आये हों लेकिन अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं. दूसरी ओर आॅस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया लेकिन इस मैच में उनके सामने चुनौती कड़ी होगी. पिछले तीन में से दो टी-20 विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम के लिये थामस ने अभ्यास मैच में डेविड वार्नर को सस्ते में आउट किया था.
वेस्टइंडीज की एक कमजोरी यह है कि बाउंसर जैसे हथियार को वे बार बार इस्तेमाल करते हैं. दूसरी ओर एक साल के प्रतिबंध के बाद लौटे वार्नर और स्टीव स्मिथ शार्ट गेंदों को झेलने में माहिर हैं. वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल जैसा शानदार बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है. दूसरी ओर आॅस्ट्रेलिया के पास भी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं. वेस्टइंडीज के 1975 और 1979 विश्व कप विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा : आॅस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छी टीम है. अब देखना यह है कि इस दबाव का वेस्टइंडीज कैसे सामना करती है. यह एक अच्छा मैच होगा.
एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी
कुल मैच जीते हारे टाई बेनतीजा 139 73 60 03 03
मौसम : नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में गुरुवार के मौसम की बात करें, तो वहां पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
पिच रिपोर्ट : ट्रेंटब्रिज की पिच पर बल्लेबाजी के अनुकूल रही है. इस विश्व कप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच में भी रनों‍ की बारिश होने का अनुमान है.
टीमें
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टल नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, जैसन बेहरनडोर्फ और नाथन लियोन.
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, आंद्रे रसेल, जैसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कोटरेल, ओशाने थॉमस, एविन लुईस, फैबियन एलेन, केमार रोच और शैनन गैब्रियल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें