22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन और सहवाग ने ट्‌वीट कर टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई, जानें, वीरू ने क्यों ट्‌वीट किया GSTagain

नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कल विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच में अपनी पुरानी टीम के साथ कमेंटरी कर रहे थे. इस दौरान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी हंसी-मजाक भी किया. उन शानदार पलों की एक तसवीर […]

नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कल विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच में अपनी पुरानी टीम के साथ कमेंटरी कर रहे थे. इस दौरान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी हंसी-मजाक भी किया. उन शानदार पलों की एक तसवीर साझा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा ही रोचक ट्‌वीट किया है. सहवाग ने लिखा है- GST (गांगुली, सौरव, तेंदुलकर) again. Fun times today, Memories rewind!

इस ट्‌वीट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को बधाई दी. उन्होंने रोहित शर्मा के शानदार शतक को परिस्थितियों के अनुसार बनाया गया शतक बताया. साथ ही सहवाग ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और चहल की भी प्रशंसा की जिन्होंने विरोधी टीम को लगातार प्रेशर में रखा और विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत की.

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी कल के मैच को लेकर ट्‌वीट किया है. सचिन ने ट्‌वीट किया है, भारत ने शानदार खेला. खासकर युजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. साथ ही रोहित शर्मा ने एक परिपक्व इनिंग खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद बोले कप्तान कोहली- रोहित के आगे हूं नतमस्तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें