सचिन और सहवाग ने ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई, जानें, वीरू ने क्यों ट्वीट किया GSTagain
नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कल विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच में अपनी पुरानी टीम के साथ कमेंटरी कर रहे थे. इस दौरान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी हंसी-मजाक भी किया. उन शानदार पलों की एक तसवीर […]
नयी दिल्ली : पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कल विश्वकप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये मैच में अपनी पुरानी टीम के साथ कमेंटरी कर रहे थे. इस दौरान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पुराने दिनों को याद करते हुए काफी हंसी-मजाक भी किया. उन शानदार पलों की एक तसवीर साझा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा ही रोचक ट्वीट किया है. सहवाग ने लिखा है- GST (गांगुली, सौरव, तेंदुलकर) again. Fun times today, Memories rewind!
Shaabash Rohit ! Bumrah, Chahal creating pressure throughout . Fantastic win to start the World Cup for Team India. #INDvSA pic.twitter.com/lGVHj8mfuO
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 5, 2019
इस ट्वीट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को बधाई दी. उन्होंने रोहित शर्मा के शानदार शतक को परिस्थितियों के अनुसार बनाया गया शतक बताया. साथ ही सहवाग ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और चहल की भी प्रशंसा की जिन्होंने विरोधी टीम को लगातार प्रेशर में रखा और विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत की.
A great game of cricket played by #TeamIndia.@yuzi_chahal and @Jaspritbumrah93 bowled exceptionally well and gave 🇮🇳 a perfect start.
It was lovely to see @ImRo45 play a mature innings and stay till the end and get us home.#INDvSA #CWC19 #MatchDekhaKya pic.twitter.com/006sOK4J1X— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 5, 2019
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी कल के मैच को लेकर ट्वीट किया है. सचिन ने ट्वीट किया है, भारत ने शानदार खेला. खासकर युजुवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. साथ ही रोहित शर्मा ने एक परिपक्व इनिंग खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.
दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद बोले कप्तान कोहली- रोहित के आगे हूं नतमस्तक