विश्व कप के लिये वापसी करना चाहते थे एबी डिविलियर्स, टीम प्रबंधन ने कर दिया इनकार

जोहानिसबर्ग : एबी डिविलियर्स विश्व कप के लिये संन्यास से वापसी करना चाहते थे, लेकिन इस महासमर में खेलने वाली टीम की घोषणा की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने उनकी यह पेशकश ठुकरा दी थी. मीडिया रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार डिविलियर्स ने मई में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 3:57 PM

जोहानिसबर्ग : एबी डिविलियर्स विश्व कप के लिये संन्यास से वापसी करना चाहते थे, लेकिन इस महासमर में खेलने वाली टीम की घोषणा की पूर्व संध्या पर दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने उनकी यह पेशकश ठुकरा दी थी.

मीडिया रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार डिविलियर्स ने मई में यह पेशकश इंग्लैंड के लिये विश्व कप की टीम चुने जाने से 24 घंटे पहले की थी. दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप में अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है.

टीम ने तीन मैच गंवा दिये जिसमें एक बांग्लादेश के खिलाफ था. बुधवार को भारत से मिली छह विकेट की हार से स्थिति और खराब हो गयी और तेज गेंदबाज डेल स्टेन के कंधे की चोट के कारण बाहर होने से भी टीम कमजोर हुई थी.

वेबसाइट में दावा किया गया है कि डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मुख्य कोच ओटिस गिब्सन और चयनकर्ताओं के समन्वयक लिंडा जोंडी से संपर्क करके अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की अपनी इच्छा व्यक्त की लेकिन इन तीनों ने इसका समर्थन नहीं किया.

रिपोर्ट के अनुसार इन सभी का मानना था कि डिविलियर्स की वापसी उन खिलाड़ियों के लिये अनुचित होगी जो उनकी अनुपस्थिति में खेल रहे थे जैसे रासी वान डर दुसेन. डिविलियर्स ने विश्व कप से एक साल पहले संन्यास लिया था जिससे वह टीम चयन के मानदंड को पूरा नहीं कर सकते थे जिसमें घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शामिल था.

Next Article

Exit mobile version