आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप : धौनी और कुलदीप को संदेश दे रहे हैं रांची के दुलार और कमल

क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक विज्ञापन में रांची के दो लोगों को मिला मौका रांची :आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच सबके सिर चढ़ बोल रहा है़ सभी अपने-अपने स्तर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक विज्ञापन तैयार किया गया है़ एक मिनट 58 सेकेंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 9:08 AM
क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक विज्ञापन में रांची के दो लोगों को मिला मौका
रांची :आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच सबके सिर चढ़ बोल रहा है़ सभी अपने-अपने स्तर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक विज्ञापन तैयार किया गया है़ एक मिनट 58 सेकेंड के इस विज्ञापन में सभी खिलाड़ियों के शहर और उनके स्कूलों दिखाया गया है़
खास बात है कि विज्ञापन में काम करनेवाले उसी शहर के सामान्य लोग है़ं रांची से कमल कुमार और नेत्रहीन दुलार तिग्गा को मौका मिला है़ संत मिखाइल नेत्रहीन स्कूल में मेज-कुर्सी बनाने वाले दुलार तिग्गा धौनी को संदेश देते हुए दिख रहे हैं. वहीं अरगोड़ा के रहनेवाले और समाजसेवी कमल कुमार कुलदीप यादव को संदेश दे रहे हैं. ये विज्ञापन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैनल पर दिखाये जा रहे हैं.
जेवीएम श्यामली में हुई विज्ञापन की शूटिंग
वर्ल्ड कप से जुड़े इस विज्ञापन की शूटिंग रांची में 27 मई को जेवीएम श्यामली स्कूल में हुई. विज्ञापन के लिए रांची के 200 क्रिकेट प्रेमियों ने स्टार स्पोर्ट्स को तस्वीर और वॉयस रिकॉर्डिंग भेजी थी़ इसमें सिर्फ दो का चयन हुआ. विज्ञापन में हर खिलाड़ी के स्कूल का दृश्य है. साथ ही वहां की मिट्टी उस खिलाड़ी को भेजते हुए भी दिखायी जा रही है. मिट्टी भेजने के माध्यम से खिलाड़ी को मातृभूमि की याद दिलायी गयी है.
आज तक धौनी से मिले भी नहीं हैं दुलार तिग्गा
नेत्रहीन दुलार तिग्गा बताते हैं कि विज्ञापन में काम करने का कोई अनुभव नहीं था. आज तक मैंने धौनी से मुलाकात भी नहीं की है. सिर्फ उनके बारे में सुना है. किसी ने मेरी तस्वीर और पांच सेकेंड का वीडियो बनाकर स्टार स्पोर्ट्स को भेज दिया और मेरा चयन हो गया. 27 मई को कुछ लोग आये और संत मिखाइल से मुझे कुछ देर के लिए ले गये़ श्री तिग्गा बताते हैं कि यदि मौका मिला, तो महेंद्र सिंह धौनी से जरूर मिलेंगे.
कमल को है विश्वास माही लायेंगे विश्व कप
अरगोड़ा के रहनेवाले कमल कुमार स्टार स्पोर्ट्स के इस विज्ञापन में काम कर रहे हैं. वे बताते हैं कि उनका चयन 200 लोगों में से हुआ. यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा. इस विज्ञापन में वे कुलदीप यादव का हौसला बढ़ा रहे हैं. इसकी शूटिंग जेवीएम श्यामली में हुई़ एक दो रिटेक और फिर फाइनल शूट हुआ़ कमल बताते हैं कि रांची की शान महेंद्र सिंह धौनी है़ं धौनी इस बार वर्ल्ड कप लेकर आयेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है.

Next Article

Exit mobile version