लॉर्डस में रिकॉर्ड सुधारने उतरेगा भारत

भारत का इंग्लैंड दौरा : एंडरसन और जडेजा विवाद के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्डस : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में संतोषजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार से जब दूसरा टेस्ट मैच खेलने लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेलने उतरेगी, तो उसकी नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 3:04 AM

भारत का इंग्लैंड दौरा : एंडरसन और जडेजा विवाद के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से

लॉर्डस : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में संतोषजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार से जब दूसरा टेस्ट मैच खेलने लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेलने उतरेगी, तो उसकी नजर 28 साल का सूखा खत्म करने पर होगी. लॉर्डस में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और उसने यहां खेले 16 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहां एकमात्र टेस्ट मैच 1986 में कपिल देव की कप्तानी में जीता था.

पहले टेस्ट मैच में सपाट पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गजों ने पिच क्यूरेटर की काफी आलोचना की थी. ऐसी स्थिति में लॉर्डस पर भारतीय टीम को घास वाली पिच पर मुकाबला खेलने को मिल सकता है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान हुई गाली-गलौज के बाद आनेवाले मैचों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

भारत के सामने टीम चयन को लेकर भी काफी समस्या है. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पहले टेस्ट मैच से ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बाहर रखे जाने और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को खिलाने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी. हालांकि बिन्नी गेंद से तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगा कर टीम को संकट से जरूर निकाला था. बिन्नी को लेकर फिलहाल स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है. मेजबान टीम इस बार पूरी तरह कमर कस कर अपनी गेंदबाजी में सुधार करके उतरेगी, ताकि भारतीय बल्लेबाजों को नियंत्रित किया जा सके.

इंग्लैंड टीम इस बार अधिक सर्तकता बरतेगी, जो भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. घरेलू मैदान पर भी इंग्लैंड को जीतने में कठिनाई हो रही है और एशेज के बाद लगातार टेस्ट सीरीज हार ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इंग्लिश कोच पीटर मूर्स ने कप्तान एलिस्टेयर कुक पर भरोसा जताते हुए शेष मैचों में अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया है.

दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा : मैंने हमेशा कहा है कि जब आप किसी दूसरे देश में जाते हो, तो आप उस देश की विशेष पिच पर खेलना चाहते हो. उन्होंने आगे कहा : भारत के लिए आगे की राह आसान नहीं होने जा रही है और अब सपाट पिच नहीं होगी, जहां आप 200 या 250 रन बना सकते हो, लेकिन अगर आप शतक बनाते हो, तो यह काफी अच्छा है. दूसरी ओर, इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने कहा : पहले टेस्ट मैच में जो रुट और जेम्स एंडरसन ने हमें खतरे से बाहर निकाला. मुङो उम्मीद है कि हम इससे सीखेंगे और इस मैच में गलतियां नहीं दोहरायेंगे.

हम बड़ा स्कोर बनाने और भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. मुङो कप्तान एलिस्टेयर कुक के खराब फॉर्म से वापसी करने और बड़ा स्कोर बनाने की भी उम्मीद है.

भारत

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), धवन, एम विजय, गंभीर, पुजारा, कोहली, रहाणो, रोहित, जडेजा, बिन्नी, अश्विन, इशांत, मो शमी, भुवनेश्वर, ईश्वर पांडे, पंकज सिंह, वरुण एरॉन और रिद्धिमान साहा.

इंग्लैंड

कुक (कप्तान), मोइन खान, एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, ब्रॉड, जोर्डन, प्लंकेट, मैट प्रायर (विकेटकीपर), सैम रॉबसन, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, साइमन कैरिगन.

Next Article

Exit mobile version