महाराष्ट्र के क्रिकेटर राकेश पवार की हत्या, महिला मित्र हिरासत में
मुंबई : महाराष्ट्र के एक स्थानीय क्रिकेटर राकेश पवार की हत्या कल रात तीन अज्ञात लोगों ने कर दी है. जानकारी के अनुसार राकेश पवार की हत्या चाकू से वार करके की गयी है. घटना की जांच शुरू हो गयी है. अभी तक हत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चला है. जिस वक्त […]
मुंबई : महाराष्ट्र के एक स्थानीय क्रिकेटर राकेश पवार की हत्या कल रात तीन अज्ञात लोगों ने कर दी है. जानकारी के अनुसार राकेश पवार की हत्या चाकू से वार करके की गयी है. घटना की जांच शुरू हो गयी है. अभी तक हत्या के कारणों के बारे में पता नहीं चला है.
Maharashtra: A local cricketer Rakesh Panwar was stabbed to death by three unknown assailants in Bhandup, Mumbai, last night. Police investigation underway. pic.twitter.com/8C1aoCKgLb
— ANI (@ANI) June 7, 2019
जिस वक्त हत्या हुई राकेश पवार अपनी महिला मित्र के साथ थे और पेट्रोल पंप पर गये थे, उसी वक्त यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने राकेश पवार की महिला मित्र को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.