9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज होगी भारतीय टीम की रणनीतिक परीक्षा, कड़े मुकाबले की उम्मीद

भारत दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा आइसीसी विश्व कप क्रिकेट में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का यह 14वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेला जायेगा. विश्व कप में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और भारत का दूसरा मुकाबला होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं, जिनके […]

भारत दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा
आइसीसी विश्व कप क्रिकेट में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का यह 14वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर खेला जायेगा. विश्व कप में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और भारत का दूसरा मुकाबला होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं, जिनके मैच का इंतजार दुनिया भर के फैंस बेसब्री से करते हैं. दोनों देशों के बीच अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 136 मैच खेले गये हैं और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 77 में, टीम इंडिया ने 49 मैच में जीत का स्वाद चखा है. 10 मुकाबले बेनतीजा समाप्त हुए हैं.
पहले बल्लेबाजी करनेवाली टीम का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप में अब तक 11 मुकाबले हुए हैं. इन मुकाबलों पर गौर करें, तो पता चलता है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने नौ बार मैच जीता है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ दो बार ही जीत सकी है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतना चाहेंगे. हालांकि, इंग्लैंड में मौसम का मिजाज निर्धारित करेगा कि दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद भी बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं या गेंदबाजी. वैसे इस विश्व कप में कंगारू टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया की राह रविवार को होनेवाले मुकाबले में कतई आसान नहीं रहने वाली है.
विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें से तीन बार भारतीय टीम को जीत मिली है और आठ मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे पराजय झेलनी पड़ी है.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप, चहल, बुमराह, मो शमी, भुवनेश्वर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा.
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, एडम जांपा, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, शॉन मार्श, जेसन बेहरेनडोर्फ, केन रिचर्डसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें