पैसों के ढेर पर नहीं बैठा है बीसीसीआइ : श्रीनि

चेन्नई : आइसीसी के नये चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि बीसीसीआइ पैसों के ढेर पर नहीं बैठा है, जैसी कि लोगों की धारणा है. बोर्ड ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाडि़यों और राज्य संघों के साथ राजस्व बांटा है. श्रीनिवासन ने कहा कि अधिकांश बार बीसीसीआइ को काफी गलत समझ लिया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 6:37 AM

चेन्नई : आइसीसी के नये चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा कि बीसीसीआइ पैसों के ढेर पर नहीं बैठा है, जैसी कि लोगों की धारणा है. बोर्ड ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाडि़यों और राज्य संघों के साथ राजस्व बांटा है.

श्रीनिवासन ने कहा कि अधिकांश बार बीसीसीआइ को काफी गलत समझ लिया जाता है. आपको यह सुनने को नहीं मिलेगा कि बीसीसीआइ ने क्या किया है. इसने 2004 से अधिक राजस्व कमाया है. उसने यह सुनिश्चित किया है कि सभी राज्य सदस्यों को इस फायदा मिले. 25 राज्य सदस्यों को मीडिया अधिकारों और प्रायोजकों के जरिये हुई कमाई में हिस्सा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version