22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जडेजा पर लग सकता है जुर्माना

दुबई/लंदन : जेम्‍स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच घटी घटना की जांच करने वाले एडजुडिकेटर की घोषणा आइसीसी गुरुवार को करेगी, जबकि भारतीय ऑलराउंडर के खिलाफ लेवल दो का आरोप लगाया गया है. आइसीसी नियमों के अनुसार वर्तमान आचार संहिता के पैनल सदस्यों में से कोई एक एडजुडिकेटर होगा. लेकिन आइसीसी आचार संहिता समिति […]

दुबई/लंदन : जेम्‍स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच घटी घटना की जांच करने वाले एडजुडिकेटर की घोषणा आइसीसी गुरुवार को करेगी, जबकि भारतीय ऑलराउंडर के खिलाफ लेवल दो का आरोप लगाया गया है.

आइसीसी नियमों के अनुसार वर्तमान आचार संहिता के पैनल सदस्यों में से कोई एक एडजुडिकेटर होगा. लेकिन आइसीसी आचार संहिता समिति के अध्यक्ष माइकल बेलोफ, सर ओलिवर पापलेवेल और न्यायमूर्ति गुलाम वहानवति की नियुक्ति नहीं की जा सकती, क्योंकि इनमें से पहले दो नाम इंग्लैंड के और आखिरी भारत के हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के गार्डन लुईस, बांग्लादेश के अजमालुल हुसैन, न्यूजीलैंड के निकोलस डेविडसन, पाकिस्तान के मुहम्मद असलम संजरानी, दक्षिण अफ्रीका के एल्बी साच, श्रीलंका के रुवानपुरा डि सिल्वा, वेस्टइंडीज के एड्रियन सौंडर्स, जिंबाब्वे के मोसेस मोताबेनी, बरमुंडा के मार्क वेटरहिल, नीदरलैंड के स्टीवन वान हूगसट्रेटेन, कनाडा के सतिंदर के लाल, आयरलैंड के फ्रैंक सोमैन, कीनिया के शरद राव और स्कॉटलैंड के बे्रंट लोकी में से कोई एडजुडिकेटर होगा.

इस बीच जडेजा पर आइसीसी आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इसके लिए उन पर एक टेस्ट या दो वन डे मैच तथा मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें