गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर युवराज सिंह को ‘योद्धा” बताया
नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर युवराज सिंह को ‘योद्धा’ करार देते हुए कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने देश को खुशी मनाने का अनगिनत मौके दिये. भारत को 2011 विश्प कप में चैम्पियन बनाने में मुख्य भुमिका निभाने वाले युवराज ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. शाह […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर युवराज सिंह को ‘योद्धा’ करार देते हुए कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने देश को खुशी मनाने का अनगिनत मौके दिये.
भारत को 2011 विश्प कप में चैम्पियन बनाने में मुख्य भुमिका निभाने वाले युवराज ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. शाह ने ट्वीट किया, युवराज सिंह दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ हर समय हमारे क्रिकेट के आइकन रहे हैं.
एक बल्लेबाज, गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक के रूप में उन्होंने हमेशा भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. योद्धा युवराज ने हमें अनगिनत यादें दी हैं. मैं उनके भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.