ब्रिटेन में भारतीय भूमि पर होने का गर्व है: धौनी

लंदन: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने लार्ड्स में आज से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले विशेष अभिनंदन समारोह में ब्रिटिश भारतीय समुदाय से अपनी टीम का परिचय कराया. धौनी ने मंगलवार की शाम को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई के आवास पर टीम के दौरे के संदर्भ में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 8:20 AM

लंदन: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने लार्ड्स में आज से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले विशेष अभिनंदन समारोह में ब्रिटिश भारतीय समुदाय से अपनी टीम का परिचय कराया.

धौनी ने मंगलवार की शाम को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई के आवास पर टीम के दौरे के संदर्भ में कहा, जब हर वर्ष हम यहां आते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि जैसे इस संपति के मालिक हम हैं. उन्होंने कहा, लेकिन मजाक एकतरफ है लेकिन यह रस्म की तरह है कि हम जहां भी जाते हैं एक चीज समान है कि हम वहां अपने समुदाय के लोगों से मिलते हैं.

यह वास्तव में हमें एक तरह से भारतीय सरजमीं पर होने का गर्व देता है. इसके बाद विराट कोहली, शिखर धवन, गौतम गंभीर और रविंद्र जडेजा सहित धोनी की टीम के साथियों ने इस गार्डन पार्टी में खुद का परिचय दिया जिसमें मंत्री, सांसद, भारतीय मूल के उद्योगपतियों के अलावा फारुख इंजीनियर, दिलीप वेंगसरकर और दिलीप दोषी जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version