लंदन: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को शामिल करने के भारतीय टीम प्रबंधन के फैसले को सकारात्मक कदम करार दिया.द्रविड ने यहां लॉरेस अकादमी के कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, यह साहसिक कदम है.
मेरे विचार में यह सकारात्मक कदम है. उन्होंने कहा, पहले भारत विशेषकर विदेशों में पांच गेंदबाजों के साथ खेलने में थोड़ा संकोच करता था लेकिन मेरा मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी और डंकन फ्लैचर ने पांच गेंदबाजों के साथ उतरकर साहसिक फैसला किया है.