कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर तलत अली ने मीडिया में आयी उन रिपोर्टों को मंगलवार को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि टीम भारत के खिलाफ विश्व कप क्रिकेट मैच में अलग तरह से जश्न मनाएगी.
अली ने उन खबरों को भी निराधार बताया जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने खिलाड़ियों से मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ियों को ज्यादा जश्न मनाने से मना किया है.
पूर्व टेस्ट खिलाड़ी अली ने कहा, खिलाड़ियों को कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है. खिलाड़ी लंदन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री से मिले थे. इसके बाद खिलाड़ियों से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ है.
अली ने कहा, हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिले निर्देशों का पालन करते हैं और हमारे लिए भारत के खिलाफ मैच किसी अन्य टीम की तरह ही है. जाहिर है कि यह बेहद महत्वपूर्ण मैच है, लेकिन हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं और हमारे दिमाग में कोई राजनीति नहीं है. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के आमने सामने होंगी.