11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड से इंग्लैंड में कभी नहीं जीत पाया है भारत

नॉटिंघम : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर जो तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है और विराट कोहली की टीम गुरुवार को यहां होनेवाले मैच में इस क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी. संयोग से इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड की […]

नॉटिंघम : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की सरजमीं पर जो तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है और विराट कोहली की टीम गुरुवार को यहां होनेवाले मैच में इस क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी. संयोग से इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड की धरती पर तीनों मैच विश्व कप के दौरान ही खेले गये और इन सभी में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा. वैसे इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें से न्यूजीलैंड ने चार और भारत ने तीन में जीत दर्ज की है.
विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला 2003 में सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड में इससे पहले खेले गये चार विश्व कप टूर्नामेंट में से तीन में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थी. भारत ने जब 1983 में विश्व कप जीता था, तब उसका सामना न्यूजीलैंड से नहीं हुआ था. संयोग से भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक के अपने तीनों मुकाबले 12 से 14 जून के बीच खेले हैं और इस बार भी उनका मुकाबला 13 जून को है. इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप में पहला मैच 1975 में 14 जून को मैनचेस्टर में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने ग्लेन टर्नर (नाबाद 114) की शतक की मदद से चार विकेट से जीता था
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 230 रन पर आउट हो गयी थी और न्यूजीलैंड ने 58.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था. भारत की तरफ से ऑलराउंडर एस आबिद अली ने पहले 98 गेंदों पर 70 रन बनाये और बाद में 12 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये थे.
इसके चार साल बाद विश्व कप 1979 में 13 जून को लीड्स में ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने थी, लेकिन एस वेंकटराघवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम 55.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गयी थी. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक 55 रन बनाये थे, जिसके लिए उन्होंने 144 गेंदें खेली थी. न्यूजीलैंड ने ब्रूस एडगर के 84 रन की मदद से 57 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
मैच जीता हारा कब कहां
विश्व कप न्यूजीलैंड भारत 14 जून 1975 मैनचेस्टर
विश्व कप न्यूजीलैंड भारत 13 जून 1979 लीड्स
विश्व कप न्यूजीलैंड भारत 12 जून 1999 नॉटिंघम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें