वार्नर ने पाक के खिलाफ मिले मैन ऑफ द मैच पुरस्कार युवा ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक को किया भेंट

टांटन : डेविड वार्नर ने सभी का दिल जीतते हुए यहां पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में जीत के बाद अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के एक युवा प्रशंसक को दे दिया. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के प्रतिबंध के बाद वार्नर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 9:47 PM

टांटन : डेविड वार्नर ने सभी का दिल जीतते हुए यहां पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में जीत के बाद अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के एक युवा प्रशंसक को दे दिया.

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के प्रतिबंध के बाद वार्नर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और बुधवार को पाकिस्तान पर आस्ट्रेलिया की 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. स्टेडियम से वापस लौटते हुए वार्नर ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचाई और ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में एक लड़के को इस सलामी बल्लेबाज ने अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दे दिया.

इस बच्चे ने कहा, यह शानदार है, इसे (मैन ऑफ द पुरस्कार)हाथों में पकड़ना बेहतरीन है. हम सिर्फ झंडा लहरा रहे थे. वह हमारे पास और और उसने यह हमें दे दिया.

लड़के के पिता ने कहा, पाकिस्तानी दर्शकों की संख्या हमारे से काफी अधिक थी, लेकिन इसके बाद शांति हो गई, इसके बाद पाकिस्तान ने जब कुछ रन बनाए तो फिर शोर गूंज उठा और इसके बाद मिशेल स्टार्क ने मैच का अंत किया. इस खतरनाक सलामी बल्लेबाज ने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साथ का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीव स्मिथ के साथ सफल वापसी की है.

Next Article

Exit mobile version