वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने की क्षमता : क्लाइव लायड

लंदन : वेस्टइंडीज ने अब तक भले की सिर्फ एक मैच जीता होगा, लेकिन महान क्रिकेटर क्लाइव लायड का मानना है कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौजूदा विश्व कप जीतने की क्षमता है. वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम ने एक जीता है जबकि दो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 5:08 PM

लंदन : वेस्टइंडीज ने अब तक भले की सिर्फ एक मैच जीता होगा, लेकिन महान क्रिकेटर क्लाइव लायड का मानना है कि टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौजूदा विश्व कप जीतने की क्षमता है. वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें टीम ने एक जीता है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

टीम का एक मैच बेनतीजा रहा. लायड ने आईसीसी की वेबसाइट पर कालम में लिखा, टीम को शीर्ष चार में जगह दिलाने के लिए संभवत: 11 अंक पर्याप्त होंगे और उन्हें अब भी न्यूजीलैंड और भारत जैसी टीमों का सामना करना है. ऐसे में यह अभी नहीं तो कभी नहीं का मामला है.

लायड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में विश्व कप जीता. उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि समय आ गया है कि वेस्टइंडीज दिखा कि वे क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा, इस तरह के टूर्नामेंट में हमेशा हार और बुरे दिन देखने को मिलेंगे और अब हमें उम्मीद करनी होगी कि वेस्टइंडीज ने ऐसे सारे दिन हटा दिए हैं.

लायड ने लिखा, अगर उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो यहां से लगभग सभी ग्रुप मैच जीतने की जरूरत है. इस पूर्व क्रिकेटर को इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की हार का मलाल है. उन्होंने कहा, उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक के अपने सबसे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए गलत समय चुना.

लायड ने कहा, इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करने के बाद आपको जो रूट जैसे कामचलाऊ स्पिनर के खिलाफ विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके खिलाफ आपको तेजी से रन बनाने चाहिए थे. लायड ने साथ ही कहा कि शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरण जैसे युवा खिलाड़ी उन्हें प्रभावित करने में सफल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version