#CongratulationsIndia तेंदुलकर ने कहा, सरफराज कंफ्यूज थे, पाकिस्तान के पास सोच नहीं थी

मैनचेस्टर : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी. भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया.तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘ मुझे लगा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 11:28 AM

मैनचेस्टर : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी. भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया.तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा ,‘‘ मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था.

इसके बाद जब शादाब खान आये तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया.’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो. यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है. उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा.’ तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे.

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते.वहाब ने विकेट के इर्द गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी.’

Next Article

Exit mobile version