#CongratulationsIndia : पाकिस्तानियों ने भी विराट कोहली को दी बधाई, शोएब अख्तर और इमरान खान ने कही यह बात
रांची : इंग्लैंड में खेले जा रहे आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक और मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने पराजित कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानियों ने भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को बधाई दी. पाकिस्तान के कामरान जैदी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक […]
रांची : इंग्लैंड में खेले जा रहे आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक और मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने पराजित कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानियों ने भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को बधाई दी.
पाकिस्तान के कामरान जैदी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक पाकिस्तानी के रूप में मैं आपका फैन हूं विराट कोहली. पाकिस्तान के खिलाफ आपका माइंडसेट, आपकी टीम की सोच और आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. मुझे दुख है कि हमारी क्रिकेट उतनी अच्छी नहीं है, जितनी आपकी. वर्ल्ड कप के आने वाले मैच के लिए आपको शुभकामनाएं. पाकिस्तान से आपको ढेर सारा प्यार.’
इरफान ने ट्वीट कर एक लाइन में अपनी भावनाएं व्यक्त की. इरफान ने लिखा, ‘पाकिस्तान के लोगों ने टेलीविजन के खिलाफ अपनी स्ट्राइक रेट बरकरार रखी.’
पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के हाथों मिली हार पर निराशा व्यक्त की. कहा कि पाकिस्तान ने जिस तरीके से खेला, वह निराशाजनक और दिल तोड़ने वाला था. शोएब ने आगे कहा कि पाकिस्तान अब भी मैच में बना हुआ है. आगे बढ़ने के लिए उसे हर मैच में जीतना होगा.
रविवार को शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले और मैच के दौरान कई ट्वीट किये. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सरफराज ने वही गलती की, जो कोहली ने वर्ष 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में की थी. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला.’
जब यह स्पष्ट हो गया कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका है, तो रावलपिंडी एक्सप्रेस ने ट्वीट किया, ‘इस विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए हमें चमत्कार की जरूरत है. अल्लाह हमारे लड़कों इस स्कोर का पीछा करने और इतिहास बदलने की ताकत दें.’
पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान और अब देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मैच से पहले अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. 15 जून को उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तान के कप्तान को वर्ल्ड कप जीतने के लिए कुछ टिप्स भी ट्विटर पर दिये. लेकिन, मैच के दिन या मैच के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया.
पाकिस्तान के पीएम ने 15 जून को लिखा था, ‘हालांकि, भारत जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन आप हार के डर को अपने मन से दूर करें. सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अंतिम गेंद तक संघर्ष करें. इसके बाद परिणाम जो भी हो, उसे एक सच्चे स्पोर्ट्समैन की तरह स्वीकार करें. पूरे राष्ट्र की प्रार्थना आपके साथ है. शुभकामनाएं.’
इससे पहले पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान ने सरफराज को यह भी बताया था कि उनकी टीम कैसी होनी चाहिए. इमरान ने लिखा था, ‘जीत के लिए आक्रामक रणनीति अपनाते हुए सरफराज को विशेषज्ञ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना चाहिए, क्योंकि ‘रायलू कट्टा’ दबाव में कभी-कभार ही बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं. खासकर वर्तमान माहौल में. यदि पिच गीला नहीं होता है, तो सरफराज को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए.’
इमरान ने अपने देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए यह ट्वीट किया था, ‘अपने मन से हार के डर को निकाल दो. दिमाग में एक वक्त में सिर्फ एक सोच होनी चाहिए. हार का डर आपको नकारात्मक बनाता है और सुरक्षात्मक रणनीति के लिए मजबूर करता है और इस दौरान आप विरोधी टीम की कई गलतियों का फायदा नहीं उठा पाते.’
इमरान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘आज के मैच में दोनों टीमें गहरे मानसिक दबाव में होंगी. जिसकी मानसिक दशा मजबूत होगी, वही मैच जीतेगा. हम किस्मत वाले हैं कि हमारे पास सरफराज जैसा कप्तान है. उसे आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
इमरान ने अपने अनुभव भी अपने देश के क्रिकेटरों के लिए शेयर किये. पाकिस्तान के पीएम ने लिखा, ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मैंने मान लिया था कि सफलता के लिए 70 फीसदी टैलेंट और 30 फीसदी दिमाग का होना जरूरी है. जब मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया, उस वक्त महसूस किया कि सफल होने के लिए यह अनुपात 50-50 का हो गया. लेकिन, अब मैं अपने दोस्त गावस्कर से सहमत हूं कि मैच जीतने के लिए अब 60 फीसदी मानसिक बल और 40 फीसदी टैलेंट की जरूरत है.