17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ने ट्‌वीट किया सचिन और रोहित का वीडियो, जवाब आया कौन बेहतर, शोएब अख्तर या हसन अली…

नयी दिल्ली : ICC ने 2003 और 2019 विश्वकप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिकेट जगत के दो दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा सिक्सर मारते नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने अपने ट्‌वीट में पूछा है कि बताइए कौन सा शॉट बेहतर है. आईसीसी के इस ट्‌वीट पर एक से […]

नयी दिल्ली : ICC ने 2003 और 2019 विश्वकप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रिकेट जगत के दो दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा सिक्सर मारते नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने अपने ट्‌वीट में पूछा है कि बताइए कौन सा शॉट बेहतर है. आईसीसी के इस ट्‌वीट पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं . कमेंट करने वाले यह भी बता रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर ने किस बॉलर के खिलाफ और किस तरह शॉट मारा था और रोहित ने किसके खिलाफ यह शॉट मारा है, इसलिए दोनों की तुलना उचित नहीं है.

https://twitter.com/GabbarSanghi/status/1140525619907719170?ref_src=twsrc%5Etfw

Ratnakar Sadasyula लिखते हैं सचिन ने 2003 में वसीम अकरम, वकार युनूस और शोएब अख्तर के खिलाफ बल्लेबाजी की थी. वे एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे. रोहित ने भी अच्छा खेला, लेकिन उनके पोर्की शॉट की तुलना सचिन के शॉट से करना सही नहीं है.

https://twitter.com/iJasOberoi/status/1140635340396306433?ref_src=twsrc%5Etfw

Jas Oberoi लिखते हैं रोहित शर्मा का शॉट ज्यादा क्लासी है और उनका शॉट पर नियंत्रण भी ज्यादा अच्छा है.

https://twitter.com/SachinYuviKohli/status/1140346262480252928?ref_src=twsrc%5Etfw

Twelfth Man ने ट्‌वीट किया है शोएब अख्तर हसन के बराबर नहीं है. दूसरी बात सचिन ने यह शॉट 1.3 ओवर में खेला था, जबकि रोहित ने 26वें ओवर में जब बॉल पुरानी हो गयी थी. सचिन ने चेस करते हुए यह शॉट मारा जबकि करोड़ों लोगों की उम्मीद उनसे जुड़ी थी, जबकि रोहित शर्मा रिलेक्स थे.

Jay Jadwani लिखते हैं आप तय करें कौन बेहतर है शोएब अख्तर या हसन अली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें