23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में भी रहाने ने दिखाया कमाल

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान पर शानदार शतक जड़ने वाले युवा बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. उन्‍होंने 24 साल बाद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के कारनामे को दोहरा दिया. रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान में 5वें नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ने वाले देश के दूसरे बल्‍लेबाज […]

नयी दिल्‍ली : क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान पर शानदार शतक जड़ने वाले युवा बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. उन्‍होंने 24 साल बाद मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के कारनामे को दोहरा दिया. रहाणे ने लॉर्ड्स मैदान में 5वें नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ने वाले देश के दूसरे बल्‍लेबाज बन गये हैं.

रहाणे से पहले भारत के पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था. कलाई के जादूगर कहे जाने वाले बल्‍लेबाज अजहरुद्दीन ने इसी मैदान में शतक जड़कर अपने नाम रिकार्ड बनाया था. अजहरुद्दीन ने महज 111 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली थी.गौरतलब हो कि रहाणे ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाते हुए 103 रनों की पारी खेली.

* सचिन-गवासकर से आगे निकले रहाणे

तेज पिच पर बेहद खतरनाक माने जाने वाले युवा बल्‍लेबाज अजिंक्‍या रहाणे ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले दिग्‍गज बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और मास्‍टर बल्‍लेबाज सुनील गावस्कर दोनों को पीछे छोड़ दिया है. रहाणे ने दूसरे टेस्‍ट में शतक लगाकार टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. लार्ड्स पर शतक लगाने का सपना लिये सचिन सन्‍यास ले लिये, लेकिन उन्‍हें यह सौभाग्‍य नहीं मिला.

* लार्ड्स पर शतक लगाने वाले 9वें बल्‍लेबाज बने रहाणे

भारत के युवा बल्‍लेबाज अजिंक्‍या रहाणे क्रिकेट का मक्‍का कहे जाने वाले मैदान में शतक लगाने वाले 9वें बल्‍लेबाज बन गये हैं. इससे पहले दिलीप वेंगसरकर (तीन शतक), वीनू मांकड़, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, अजित आगरकर, राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री यह कारनामा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें