Advertisement
विश्व कप : अजेय रही है टीम इंडिया, निगाहें अब सेमीफाइनल पर, चौथी जीत दर्ज करने उतरेगी आज
अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमजोर दिख रही है साउथम्पटन : भारतीय टीम विश्व कप में अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिये लगातार हार से त्रस्त अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले मैच में बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. खिताब के प्रबल दावेदार भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकतरफा होने […]
अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमजोर दिख रही है
साउथम्पटन : भारतीय टीम विश्व कप में अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिये लगातार हार से त्रस्त अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले मैच में बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. खिताब के प्रबल दावेदार भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकतरफा होने की संभावना लग रही है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज मौका मिलने पर कुछ नये रिकाॅर्ड स्थापित कर सकते हैं.
अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वर्ल्ड कप में उसकी लगातार चौथी जीत होगी और इस मैच में बड़ी जीत से भारत की सेमीफाइनल की राह अधिक आसान हो जायेगी. अफगानिस्तान का विवादास्पद अभियान मैदान के अंदर और बाहर के गलत फैसलों के कारण बेहद खराब रहा है. अब उनका सामना स्टार क्रिकेटरों से सजी टीम से है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
फॉर्म में हैं रोहित
भारत ऐसी टीम रही, जिसे शुरू में ही कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ा तथा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान पर जीत के बाद अब विराट कोहली की टीम अजेय नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भारत ने दबदबा बनाये रखा. आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अंगूठे की चोट के कारण धवन का बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका था, लेकिन केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन करके उनकी खास कमी नहीं खलने दी.
रोहित शर्मा अपनी शानदार फॉर्म में हैं और अगर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वह एक और दोहरा शतक जमाने की कोशिश करेंगे. अफगानिस्तान का आक्रमण अभी कमजोर नजर आ रहा है और उसके मुख्य गेंदबाज राशिद खान फॉर्म में नहीं हैं.
दोनों टीमें
भारत : कोहली (कप्तान), रोहित, केएल राहुल, विजय शंकर, पांड्या, धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप, चहल, शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार.
अफगानिस्तान : गुलबदीन (कप्तान), आफताब आलम, हजरतुल्लाह, असगर अफगान, राशिद खान, नबी, मुजीब, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह, हामिद, हशमतुल्लाह, शमीउल्लाह, रहमत शाह, नूर अली, इकराम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement