मोहम्मद शमी विश्वकप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है, उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में हैटट्रिक ली थी. भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को इस मैच में मौका मिला था. शमी ने जब हैटट्रिक लिया तो बुमराह ने मैदान पर उनका इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बड़ा मौका है और खास भी.
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए शमी ने बताया था कि मैं यॉर्कर फेंकना चाहता था और जब माही भाई यानी की महेंद्र सिंह धौनी ने भी उन्हें यह सलाह दी कि यॉर्कर फेंकें तो शमी का आत्मविश्वास और बढ़ गया.
मैच में 40 रन देकर चार विकेट लेने वाले शमी ने मैच के बाद मीडिया से कहा, कहा, ‘मेरा प्लान सिंपल था. मैं यॉर्कर फेंकना चाहता था. उन्होंने बताया कि धौनी ने कहा, अब तुम्हारे पास हैटट्रिक लेने का शानदार मौका है, इसलिए इसे गंवाना नहीं है, तुम यॉर्कर फेंकना और मैंने वही किया और इतिहास बन गया.