सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

लंदन : कप्तान आरोन फिंच की शतकीय पारी और जैसन बेरहनडोर्फ के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इंग्लैंड पर 64 रन से जीत दर्ज विश्व कप सेमीफाइनल में जगह पक्की की और मेजबान टीम को संकट के गहरे गर्त में डुबो दिया.फिंच (116 गेंदों पर 100) और डेविड वॉर्नर (61 गेंदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 1:08 AM

लंदन : कप्तान आरोन फिंच की शतकीय पारी और जैसन बेरहनडोर्फ के पांच विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इंग्लैंड पर 64 रन से जीत दर्ज विश्व कप सेमीफाइनल में जगह पक्की की और मेजबान टीम को संकट के गहरे गर्त में डुबो दिया.फिंच (116 गेंदों पर 100) और डेविड वॉर्नर (61 गेंदों पर 53 रन) से मिली अच्छी शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 285 रन बनाये. इसके विपरीत इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 26 रन तक तीन विकेट गंवा दिये.

बाद में बेन स्टोक्स (115 गेंदों पर 89 रन) डटकर खेल पाये, लेकिन इंग्लैंड 44.4 ओवर में 221 रन पर सिमट गया. बेहरनडोर्फ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर पांच विकेट लिये.मिचेल स्टार्क ने 43 रन देकर चार विकेट हासिल किये. विश्व में नंबर एक टीम और खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड की यह सात मैचों में तीसरी हार है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के आठ अंक हैं और उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. ऑस्ट्रेलिया इस जीत से अंकतालिका में भी शीर्ष पर पहुंच गया है.
वॉर्नर 500 रन बनानेवाले पहले क्रिकेटर बने
वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे किये. वे इस विश्व कप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर का इस वर्ल्ड कप में यह तीसरा अर्धशतक लगाया. वॉर्नर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. उनके 7 मैच में 500 रन हैं.फिंच और वॉर्नर ने लगातार पांचवीं बार कम-से-कम अर्धशतकीय साझेदारी निभायी, जो कि रिकॉर्ड है
रहनडोर्फ और स्टार्क ने इंग्लैंड को समेटा
10 में इंग्लैंड के नौ विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेरहनडोर्फ और मिचेल स्टार्क ने आपस में बांट लिये. बेरहनफोर्ट ने जहां पांच विकेट झटके, वहीं स्टार्क को चार विकेट मिला.6 वनडे में लगातार हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर पहली जीत है. पिछली जीत जनवरी 2018 में मिली थी

Next Article

Exit mobile version