विराट सबसे तेज 20 हजारी बने, सचिन-लारा का रिकॉर्ड तोड़ा
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंडुलकर और वेस्टइंडीज […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
इससे पहले सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंडुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था. कोहली ने अब तक 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी-20) में 20,013 रन बनाये हैं. तेंडुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.
कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.