सहवाग ने स्पिनरों के खिलाफ रक्षात्मक खेलने की आलोचना की
नयी दिल्ली : पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को विश्व कप में स्पिनरों के खिलाफ भारत की रक्षात्मक नीति की आलोचना की. विराट कोहली एंड कंपनी विश्व कप में लगातार दूसरे मैच में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ जूझती दिखी. भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिये बेहतरीन माना जाता है लेकिन […]
नयी दिल्ली : पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को विश्व कप में स्पिनरों के खिलाफ भारत की रक्षात्मक नीति की आलोचना की. विराट कोहली एंड कंपनी विश्व कप में लगातार दूसरे मैच में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ जूझती दिखी.
भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिये बेहतरीन माना जाता है लेकिन उसके बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के खिलाफ जूझते दिखे.
यही हाल वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबियन एलेन के खिलाफ रहा. सहवाग ने ट्वीट किया, राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन दिये और फिर अगले छह ओवरों में उसने केवल 13 रन ही दिये और फैबियन एलेन ने पांच ओवर में 34 रन लुटाये थे, लेकिन अगले पांच में उसने केवल 18 रन दियेः स्पिनरों के खिलाफ इतने रक्षात्मक नहीं खेल सकते.