26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की ओर से सबसे अधिक छक्का लगानेवाले क्रिकेटर बने धौनी,कोहली के नाम पर भी दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

लारा और सचिन को छोड़ा पीछे नयी दिल्ली : कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो गये हैं. कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद इस क्लब में शामिल होनेवाले तीसरे भारतीय बने हैं. वह सबसे तेज यह 417 […]

लारा और सचिन को छोड़ा पीछे
नयी दिल्ली : कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो गये हैं. कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वह सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद इस क्लब में शामिल होनेवाले तीसरे भारतीय बने हैं.
वह सबसे तेज यह 417 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करनेवाले क्रिकेटर बन गये हैं. कोहली के अलावा देश-दुनिया के 11 क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20 हजार से अधिक रन बनाये हैं. सबसे अधिक सचिन ने 34 हजार से अधिक रन बनाये हैं .
सबसे तेज 20 हजार रन
क्रिकेटर सत्र अंतरराष्ट्रीय रन
सचिन तेंडुलकर (भारत) 1989-2013 34357
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 2000-2015 28016
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 1995-2012 27483
महिला जयवर्धने (श्रीलंका) 1997-2015 25957
जैक कैलिस (द अफ्रीका) 1995-2014 25534
राहुल द्रविड़ (भारत) 1996-2012 24208
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 1990-2007 22358
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 1989-2011 21032
शिवनारायण चंद्रपाल (वेस्टइंडीज) 1994-2015 20988
इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) 1991-2007 20580
एबी डिविलियर्स 2004-2018 20014
विराट कोहली 2008-2019 20035
453 ब्रायन लारा
468 पारियों में रिकी पोंटिंग ने 20 हजार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन पूरे किये थे.
417 पारी विराट कोहली
453 पारी सचिन तेंडुलकर
भारत की ओर से सबसे अधिक छक्का लगानेवाले क्रिकेटर बने धौनी
वेस्टइंडीज के खिलाफ धौनी ने दो छक्का लगाया और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये.
धौनी का वनडे में यह 72वां अर्द्धशतक है. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में धौनी ने सौरभ गांगुली (72 अर्द्धशतक) की बराबरी की.
धौनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हजार रन पूरे हुए, सचिन, द्रविड़, गांगुली, रोहित व विराट क्लब में शामिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें