13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद शमी ने बताया अपनी सफलता का राज, जो कहा वो आप भी पढ़िए

मैनचेस्टरः विश्वकप 2019 में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत नाम कमाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी सफलता का राज बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में इतना कुछ झेलने के बाद अब शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद ही हैं. शमी ने वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के […]

मैनचेस्टरः विश्वकप 2019 में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत नाम कमाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी सफलता का राज बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों में इतना कुछ झेलने के बाद अब शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद ही हैं. शमी ने वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के बाद कहा, ‘श्रेय और किसको, बस मुझे. मैं खुद को पूरा श्रेय देता हूं. शमी को पिछले डेढ़ वर्ष में घरेलू हिंसा के आरोपों से जूझना पड़ा जिसके बाद लंबित जांच तक उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया गया और फिटनेस के आधार पर उन्हें एक टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा. लेकिन वह अब अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में वापसी कर चुके हैं.
तेजी और स्विंग के बारे में पूछने पर शमी ने कहा कि क्योंकि मुझे इन सब के बाद यह झेलना पड़ा. पिछले 18 महीनों में जो कुछ हुआ, वह सब मुझे ही झेलना पड़ता. इसलिए इसका श्रेय भी मुझे ही जाता है. शमी ने एक हैट्रिक सहित दो मैचों में आठ विकेट चटकाये हैं. उन्होंने कहा कि मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे इस सबसे पारिवारिक मुद्दों से लेकर फिटनेस तक से लड़ने की ताकत दी. अब मैं केवल देश के लिए अच्छा करने पर ध्यान लगाये हूं.
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बारे में शमी ने कहा कि फिटनेस पर काम करना टर्निंग प्वाइंट रहा. उन्होंने कहा कि यह केवल ‘यो यो’ टेस्ट में विफलता के बारे में नहीं था. ऐसा भी समय होता है जब आपकी लय गड़बड़ा जाती है. मैं विफल रहा वो एक अलग बात है लेकिन फिर मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस में सुधार किया है. मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी लय में हूं क्योंकि मैंने वजन कम किया है. अब मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें