श्रीलंका को करारी शिकस्त देने के बाद डुप्लेसिस ने कही ये बात, दक्षिण अफ्रीका पहले ही हो चुकी है विश्व कप से बाहर
चेस्टर ली स्ट्रीट : पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को मौजूदा विश्व कप के शुरू में आसान मैच मिलते तो चीजें शायद अलग होतीं. दक्षिण अफ्रिका ने एक हफ्ते के अंदर शुरूआती तीन मैच मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और प्रबल दावेदार भारत के खिलाफ खेले. […]
चेस्टर ली स्ट्रीट : पहले ही बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को मौजूदा विश्व कप के शुरू में आसान मैच मिलते तो चीजें शायद अलग होतीं.
दक्षिण अफ्रिका ने एक हफ्ते के अंदर शुरूआती तीन मैच मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और प्रबल दावेदार भारत के खिलाफ खेले. तीनों में उसे हार मिली और उसका मनोबल गिर गया. डुप्लेसिस ने श्रीलंका पर नौ विकेट की जीत के बाद कहा कि, ‘‘पहला हफ्ता हमारे लिये काफी कठिन रहा. लेकिन हम यही खेल खेलते हैं. मुझे लगता है कि ऐसे टूर्नामेंट में यह अहम है, विशेषकर हम जैसी टीम के लिये क्योंकि आपको अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है.’
उन्होंने कहा कि ‘‘अगर आप अच्छी शुरूआत करते हो तो आपकी टीम का मनोबल बढ़ता है और फिर इसके बाद से कुछ भी संभव है. लेकिन हमने जैसी शुरूआत की उसके बाद उम्मीदें भी आपके कंधों पर बोझ बढ़ा देती हैं. यह बोझ काफी भारी होता है.’