विश्व कप : रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं कोहली
क्रिस श्रीकांत इस विश्व कप की शुरुआत से पहले एक डर था कहीं यह सिर्फ चौके-छक्के तक ही न सिमट जाये. भले इस प्रारूप में यह जरूरी है, लेकिन दर्शक हमेशा एक रोमांचक मैच देखना चाहते हैं. और यह तभी संभव है, जब गेंदबाजों की इस खेल में अहमियत बनी रहे. यह देखना सच में […]
क्रिस श्रीकांत
इस विश्व कप की शुरुआत से पहले एक डर था कहीं यह सिर्फ चौके-छक्के तक ही न सिमट जाये. भले इस प्रारूप में यह जरूरी है, लेकिन दर्शक हमेशा एक रोमांचक मैच देखना चाहते हैं. और यह तभी संभव है, जब गेंदबाजों की इस खेल में अहमियत बनी रहे. यह देखना सच में बेहद रोमांचक है कि कुछ तेज गेंदबाज अपनी सुपर स्पीड से पिच पर धूम मचा रहे हैं.
पिच के थोड़े से टूटने के बाद स्पिनर्स भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. सच मानिये जब स्पिनर्स का दबदबा होता है, तो उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. दो विश्वस्तरीय गेंदबाज पहले से टीम में हैं और एक अपने मौके के इंतजार में है. इस भारतीय टीम बेहद शानदार दिख रही है.
पिछले दो मैचों में भारत ने एक साधारण और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर का सफलता से बचाव किया, इसके लिए विराट कोहली और उनकी टीम को इसका पूरा श्रेय जाता है. कप्तान पहले खुद कह चुके हैं कि वर्ल्ड कप में 275 रन का पीछा करना आसान नहीं है, खासतौर से अंतिम चरण में. यह दिखाता है को थिंकटैंक ने परिस्थितियों का कितनी अच्छी तरह से अध्धयन किया है.
हम सभी के कोहली की महानता को बयां करने के लिए शब्द खत्म हो चुके हैं. सबसे तेज 20 हज़ार रन बनाकर कोहली ने एक और रिकॉर्ड बेहद आसानी से बना लिया है. जिस सहजता से वो रन बनाते हैं, वह मुझे विवियन रिचर्ड्स की याद दिलाते हैं. उन्हें परिस्थिति और गेंदबाज से कोई फर्क नही पड़ता.
(टीसीएम)
मेरे लिए भारत इंग्लैंड के बीच होने वाला मैच इस विश्व कप में सबसे अहम है. ऐसी संभावना है कि दोनों नॉकआउट में फिर से आमने-सामने हों. इसलिए मैच से मिलने वाला विश्वास आगे काम आएगा.
दोनों टीमों के लिए शुरुआत अहम होगी। हालांकि मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में बल्लेबाज स्पिनर्स को कैसे संभालते हैं इसी पर मैच का परिणाम निर्भर होगा.
तमाम बातों के बावजूद इंग्लैंड अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है। उनका आत्मविश्वास डिगा हुआ है जबकि भारत आत्मविश्वास से भरा दिख रहा है। पिच से टर्न मिलने की उम्मीद है और इंग्लैंड भारत को मौका देता है तो उनके लिए जितना मुश्किल हो जाएगा (टीसीएम)