9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप क्रिकेट : कमेंट्री के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर परिवार संग कर रहे हैं मस्ती, सचिन ने चलायी 119 वर्ष पुरानी कार

विश्व कप क्रिकेट के दौरान भारत सहित दुनिया के टॉप क्रिकेटर कमेंट्री के साथ-साथ परिवार संग मैच का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इस विश्व कप में सचिन तेंडुलकर जहां पहली बार कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, तो सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सेहवाग भी इस भूमिका को निभा रहे हैं. ये सारे […]

विश्व कप क्रिकेट के दौरान भारत सहित दुनिया के टॉप क्रिकेटर कमेंट्री के साथ-साथ परिवार संग मैच का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. इस विश्व कप में सचिन तेंडुलकर जहां पहली बार कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं, तो सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सेहवाग भी इस भूमिका को निभा रहे हैं. ये सारे टॉप क्रिकेटर अपने परिवार के साथ लंदन गये हुई हैं और बीच-बीच में समय मिलने पर मस्ती करने से नहीं चूक रहे हैं. हाल ही में सचिन ने एक तस्वीर सोशल साइट्स पर पोस्ट की है, जिसमें वे 119 वर्ष पुरानी कार चलाते दिखायी दे रहे हैं.
लंदन में भी दिखी सचिन तेंडुलकर की कारों के प्रति दीवानगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की कारों को लेकर दीवानगी से सब वाकिफ हैं. सचिन के पास कई बेहतरीन कारों का इंप्रेसिव कलेक्शन है. सचिन इन दिनों चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते वेल्स में हैं. कारों के शौकीन सचिन वेल्स में एक 119 साल पुरानी विंटेज कार चलाते नजर आये. इस दौरान सचिन लंदन में रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब भी पहुंचे. विंटेज कार को ड्राइव करने का वीडियो सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. सचिन अक्सर ही कारों के प्रति अपने लगाव को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में सचिन ने पहली बार फॉर्म्युला वन कार ड्राइव की थी. इसके बाद सचिन ने फैन्स के साथ अपना अनुभव भी शेयर किया था.
इन खूबियों से लैस है कार : यह विंटेज कार 119 साल पुरानी है. यह डेमलर का साल 1900 का मॉडल है. इनमें से एक कार उस वक्त के वेल्स के प्रिंस अल्बर्ट एडवर्ड के पास भी थी. इस कार में 1,526-cc का ट्विन सिलिंडर एल्युमिनियम इंजन दिया गया है. कार में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
कार की टॉप स्पीड 24एमपीएच यानी 38.62 किमी प्रति घंटा है. कार की एक और खास बात यह है कि इस कार में ड्यूल इग्निशन दिया गया है. इसका मतलब यह है कि कार में रेगुलर स्टार्ट टेक्नॉलजी के अलावा ओपन फ्लेम हीटेड हॉट ट्यूब्स भी दिये गये हैं. अगर स्पार्क इंजन फेल हो जाता है तो हॉट ट्यूब के इस्तेमाल से कार को स्टार्ट किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें