अंगुलियों में चोट के कारण विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक अग्रवाल होंगे शामिल

बर्मिंघम : भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव की अंगुलियों में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है. पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 2:02 PM

बर्मिंघम : भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव की अंगुलियों में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में रखे जाने की संभावना है. पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्षीय अग्रवाल अभी तक वनडे में नहीं खेले हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जसप्रीत बुमराह की गेंद से विजय के पैर की अंगुलियां चोटिल हो गयी. उसकी स्थिति अच्छी नहीं है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पाएगा. वह स्वदेश लौट रहा है. ‘ सूत्रों ने कहा, ‘‘भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने के लिए कह सकता है क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है और अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में असफल रहते हैं तो इससे केएल राहुल वापस नंबर चार का जिम्मा संभाल सकते हैं.’ अग्रवाल के नाम को आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने की संभावना है तथा वह बर्मिंघम में ही टीम से जुड़ सकते हैं.

भारतीय टीम की जर्सी पर महबूबा मुफ्ती ने किया ट्‌वीट, हो रही हैं ट्रोल

Next Article

Exit mobile version