विश्व कप के दौरान लगभग 80,000 भारतीय ब्रिटेन का दौरा करेंगे

नयी दिल्ली : भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने सोमवार को यहां कहा कि क्रिकेट विश्व कप के दौरान लगभग 80,000 भारतीयों के ब्रिटेन यात्रा करने की संभावना है. थॉम्पसन ने कहा, हमारा अनुमान है कि लगभग 80,000 भारतीय विश्व कप के लिए ब्रिटेन की यात्रा करेंगे. साल के इस समय में ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 3:37 PM

नयी दिल्ली : भारत में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त जान थॉम्पसन ने सोमवार को यहां कहा कि क्रिकेट विश्व कप के दौरान लगभग 80,000 भारतीयों के ब्रिटेन यात्रा करने की संभावना है.

थॉम्पसन ने कहा, हमारा अनुमान है कि लगभग 80,000 भारतीय विश्व कप के लिए ब्रिटेन की यात्रा करेंगे. साल के इस समय में ऐसे भी पर्यटकों की संख्या ज्यादा होती है, लेकिन क्रिकेट की वजह से और अधिक पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

आंकड़ों की बात करें तो पिछले 12 महीने में लगभग छह लाख भारतीयों को ब्रिटिश वीजा जारी किया गया है जिसमें से ज्यादातर पर्यटक हैं. विश्व कप 30 मई को शुरू हुआ जिसका फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम के मैचों टिकटें पहले ही बिक चुकी है और स्टेडियम में भी भारतीय मूल के दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version