#INDvBAN : मैच के शुरू होते ही मैन ऑफ दि मैच घोषित
रांची : आज विश्वकप में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच खेला जा रहा है. यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये ही भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुलेगा और बांग्लादेश भारत को हराकर अपने लिए भी कुछ उम्मीदें बनाये रखना चाहता है. मैच काफी रोचक होगा ऐसी उम्मीद की जा रही […]
रांची : आज विश्वकप में भारत और बांग्लादेश के बीच अहम मैच खेला जा रहा है. यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये ही भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुलेगा और बांग्लादेश भारत को हराकर अपने लिए भी कुछ उम्मीदें बनाये रखना चाहता है. मैच काफी रोचक होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है. इस मैच के शुरू होते अचानक ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर आ गये. मैच से गुरुदेव का क्या संबंध यह अगर आप जानना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर जारी ट्वीट से इसका खुलासा हो सकता है, जहां ट्वीट किया जा रहा है- मैन ऑफ दि मैच रवींद्र नाथ टैगोर.
2 countries
2 teams
2 national anthems
1 man
Rabindranath Tagore 🙏🏻🙏🏻#INDvsBAN pic.twitter.com/jJs7REj0lL— Anurag Mukherjee (@BitsAndBytesMan) July 2, 2019
सोशल मीडिया में कुछ बंगाली यह ट्वीट कर रहे हैं कि एक बंगाली ही समझ सकता है कि भारत-बांग्लादेश मैच के क्या मायने हैं. बंगालियों के लिए यह गर्व का क्षण है, क्योंकि दोनों देशों का नेशनल एनथम एक ही व्यक्ति ने लिखा है.
https://twitter.com/daskohinoor/status/1145990508579180544?ref_src=twsrc%5Etfw
एक व्यक्ति ने ट्वीट किया-मैच के शुरू होने से पहले ही मैन ऑफ दि मैच घोषित है-रवींद्रनाथ टैगोर.
Man of the match: Rabindranath Tagore 😀 #BANvIND #INDvBAN
— Velociraptor 🦖 🇮🇳 (@raptorsworld) July 2, 2019