19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीका की दूसरी पारी 206 पर घोषित,जीत के लिए श्रीलंका को 370 का लक्ष्‍य

गॉल : दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेटों पर 206 रनों के स्कोर पर घोषित कर श्रीलंका के सामने पहले टेस्ट में जीत के लिए 370 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. जवाब में श्रीलंका ने चौथे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 110 रन बना लिये थे. कौशल सिल्वा 37 और कुमार […]

गॉल : दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेटों पर 206 रनों के स्कोर पर घोषित कर श्रीलंका के सामने पहले टेस्ट में जीत के लिए 370 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. जवाब में श्रीलंका ने चौथे दिन स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 110 रन बना लिये थे. कौशल सिल्वा 37 और कुमार संगकारा 58 रन बना कर अविजित पर थे. श्रीलंका को अभी जीत के लिए 260 रन और चाहिए. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी नौ विकेट पर 455 रन बनाने के बाद घोषित की थी. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सतर्क शुरुआत की. पहली पारी में शतक जड़नेवाले डीन एल्गर आउट होनेवाले पहले बल्लेबाज रहे, जब उन्होंने रंगना हेराथ की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश चांदीमल को कैच थमाया. उन्होंने 12 रन बनाये. अल्वीरो पीटरसन (32) ने स्पिनरों के खिलाफ कुछ विश्वनीय शॉट खेले. उन्होंने दिलरुवान परेरा पर दो चौके मारे लेकिन इसी ऑफ स्पिनर की गेंद पर चांदीमल को कैच दे बैठे. फाफ डुप्लेसिस ने 37, कप्तान हाशिम अमला ने 22, एबी डिविलियर्स ने 51 और क्विंटन डिकॉक ने 36 रनों की पारी खेली.इससे पहले श्रीलंका की टीम शनिवार को नौ विकेट पर 283 रन से आगे खेलने उतरी और उसने नौ रन जोडकर हेराथ (19) का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने मोर्ने मोर्कल की गेंद पर दूसरी स्लिप में एबी डिविलियर्स को कैच थमाया. स्टेन ने पांच विकेट लिये.

5. रूस विरोधी माहौल बना रहे हैं ओबामा

वाशिंगटन. यूक्रेन में मिसाइल हमले में मलयेशियाई विमान को मार गिराये जाने के बाद पश्चिमी देश रूस को घेरने में जुट गये हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वैश्विक नेताओं से समर्थन जुटा रहे हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट से फोन पर अलग-अलग बात की. सभी ने मामले की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की. रूस पर हालिया बैन को और कड़ा करने पर भी विचार किया. अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि यूक्रेन के बागियों को रूस भारी हथियार मुहैया करा रहा है. पेंटागन के प्रवक्ता रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा कि रूस ने अपने लड़ाकों को यूक्रेन में प्रवेश करने की इजाजत दे रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें