न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत से पाकिस्तान की उम्मीदें धड़ाम, चमत्कार ही पहुंचा सकती है सेमीफाइनल में

विश्व कप 2019 का लीग राउंड अब अपने अंतिम चरण में है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जगह बनाई. पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल में अब कोई करिश्मा ही उसे पहुंचा सकता है. लगातार दो मैचों में इंग्लैंड की हार की दुआ करने वाले पाकिस्तान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 8:21 AM
विश्व कप 2019 का लीग राउंड अब अपने अंतिम चरण में है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जगह बनाई. पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल में अब कोई करिश्मा ही उसे पहुंचा सकता है. लगातार दो मैचों में इंग्लैंड की हार की दुआ करने वाले पाकिस्तान का विश्व कप में बोरिया बिस्तर बंध चुका है. उसे अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसमें पाकिस्तान को बहुत बड़े अंतर से जीतना होगा, क्योंकि जिस तरह के समीकरण पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने को लेकर आए हैं उन पर खरा उतरने के लिए चमत्कार की आवश्यकता है.
इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत अंतिम चार में जगह बना चुके हैं. न्यूजीलैंड हार के बावजूद बाहर नहीं हुआ है चूंकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये अपने आखिरी मैच में फार्म में चल रही बांग्लादेशी टीम को 300 से अधिक रन के अंतर से हराना होगा. न्यूजीलैंड के अभी 11 अंक है. पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हराता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे. यहां मामला अटकेगा रन रेट का.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से जिस टीम का रन रेट बेहतर होगा वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा. मौजूदा हालात में पाकिस्तान की डगर इसलिए मुश्किल में है क्योंकि उसका रन रेट न्यूजीलैंड से खराब है. से अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए 350 रन बनाने होंगे जबकि उसे 311 रन से बांग्लादेश को हराना होगा. इतना ही नहीं अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 400 रन बनाए तो बांग्लादेश को 316 रन से हराना होगा.
इसके अलावा पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की किस्मत टॉस पर निर्भर रहेगी क्योंकि अगर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर ली तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा. इस तरह के आकड़ों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की पाकिस्तान का विश्व कप में अब टाइम पूरा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version