12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक का वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया, संगकारा को छोड़ा पीछे

लीड्स : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा शनिवार को एक ही विश्व कप में पांच शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाकर उनके पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा. रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां […]

लीड्स : भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा शनिवार को एक ही विश्व कप में पांच शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाकर उनके पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा.

रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक है. संगकारा ने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे. रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी की. दोनों के नाम छह शतक हो गए हैं.

रोहित ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था. तेंदुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाये. तेंदुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया.

रोहित एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड के भी करीब है. उन्होंने नौ मैचों में 647 रन बना लिये हैं. जबकि तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें