जन्मदिन की बधाई धौनी : लोगों की करते रहे हैं मदद, पर जिक्र नहीं करते

धौनी के मित्र सह मैनेजर अरुण पांडेय ने बताया कि बगैर किसी को बताये धौनी गुप्तदान भी करते हैं. उन्होंने चेन्नई की एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल के बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत थी, तब धौनी ने उस कांस्टेबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 6:54 AM
धौनी के मित्र सह मैनेजर अरुण पांडेय ने बताया कि बगैर किसी को बताये धौनी गुप्तदान भी करते हैं. उन्होंने चेन्नई की एक घटना का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की सिक्योरिटी में तैनात कांस्टेबल के बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत थी, तब धौनी ने उस कांस्टेबल की हर तरह से मदद की और इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की. दो साल बाद जब वह कांस्टेबल एयरपोर्ट पर अरुण पांडेय से मिला, तब उसने पांडेय को इसकी जानकारी दी. कांस्टेबल ने बताया कि माही सर ने हमारी काफी मदद की और मेरी सारी मुश्किलें दूर हो गयी. वह (माही) बड़े दिलवाले हैं.
दूसरी घटना उन्होंने 2007 की बतायी, जब वह (अरुण पांडेय) लंदन गये थे. माही प्रैक्टिस के लिए जा चुके थे. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने में मुझे कोई दिक्कत न हो, इसलिए मेरी मदद के लिए माही ने पहले ही किसी को बोल दिया था. जब मैं होटल पहुंचा, तो वहां कमरे में माही ने कुछ पाउंड्स छोड़ दिये और साथ में एक नोट भी था कि ये पाउंड ले लेना, काम आयेंगे.
इस तरह से धौनी बिना बताये कई लोगों की मदद कर चुके हैं. सीएसके के साथी खिलाड़ी रांची के ही मोनू कुमार ने भी एक घटना का जिक्र किया. मोनू ने बताया कि माही भैया को मैच के दौरान जितना भी डीए मिलता है, वो सारा वह टीम के मालिशिए खलील को दे देते हैं.

Next Article

Exit mobile version