इंग्लैंड में खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक से नाराज BCCI, आइसीसी से की शिकायत, मैच के दौरान बैनर के साथ उड़ा था विमान

लीड्स : नाराज बीसीसीआइ ने हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर विमान से भारत विरोधी बैनर लहराने के मुद्दे को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए ‘बेहद निराश’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के समक्ष अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. राजनीति से प्रेरित एक अन्य घटना के तहत शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 11:20 AM

लीड्स : नाराज बीसीसीआइ ने हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर विमान से भारत विरोधी बैनर लहराने के मुद्दे को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए ‘बेहद निराश’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के समक्ष अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. राजनीति से प्रेरित एक अन्य घटना के तहत शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच के दौरान हैडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर भारत विरोधी बैनर लहराता हुए विमान उड़ा.

इस घटना के बाद बीसीसीआइ ने आइसीसी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मैच की शुरुआत के कुछ ही मिनट बाद मैदान के ऊपर एक विमान ‘कश्मीर के लिए न्याय’ संदेश के साथ उड़ा. आधे घंटे बाद इसी तरह का एक विमान फिर स्टेडियम के ऊपर उड़ा जो ‘भारत नरसंहार बंद करो, कश्मीर को आजाद करो’ का बैनर लहरा रहा था.

भारत जब लक्ष्य का पीछा कर रहा था, उस दौरान तीसरा विमान नजर आया और इस बार ‘भीड़ द्वारा पीटकर हत्या बंद करने में मदद करो’ का बैनर लहरा रहा था. कार्रवाई की बोर्ड की योजना की जानकारी रखने वाले बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमने आइसीसी को लिखा है, हैडिंग्ले में जो भी हुआ, उसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. अगर सेमीफाइनल में इस तरह की घटना दोहरायी गयी, तो यह बेहद दुर्भाग्यशाली होगा. हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है.’

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान भी यहां स्टेडियम के ऊपर विमान से पाकिस्तान विरोधी बैनर लहराये गये थे. इनमें हिंसाग्रत बलूचिस्तान में कथित तौर पर लोगों को बलपूर्वक गायब करने को खत्म करने की मांग की गयी थी. इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक भी आपस में भिड़ गये थे. स्टेडियम परिसर में झड़प के बाद कुछ प्रशंसकों को बाहर भी कर दिया गया था.

आइसीसी की राजनीति और नस्ली संदेशों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति है और 10 दिन के भीतर सुरक्षा में एक और चूक पर उसने निराशा जाहिर की है. आइसीसी ने बयान में कहा, ‘हम बेहद निराश हैं कि दोबारा ऐसा हुआ. हम आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान किसी तरह के राजनीतिक संदेश की स्वीकृति नहीं देते.’

इंग्लैंड के उत्तर में यॉर्कशायर में पाकिस्तान के काफी लोग रहते हैं. पता चला है कि नौ और 11 जुलाई को होने वाले दो सेमीफाइनल के लिए क्रमश: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबस्टन के ऊपर विमान को उड़ाने की स्वीकृति नहीं होगी. इस संबंध में मैनचेस्टर और यॉर्कशायर के पुलिस अधिकारियों ने आइसीसी को आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version