दक्षिण अफ्रीका ने दी पहले टेस्ट में श्रीलंका को शिकस्त

* 14 वर्षों में श्रीलंका की जमीन पर दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत गॉल : तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल ने रविवार को यहां श्रीलंकाई बल्लेबाजी की चूलें हिलाकर दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 153 रन से बड़ी जीत दिलायी. स्टेन और मोर्कल ने चार-चार विकेट लिये जबकि कामचलाउ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2014 7:44 AM

* 14 वर्षों में श्रीलंका की जमीन पर दक्षिण अफ्रीका की पहली टेस्ट जीत

गॉल : तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल ने रविवार को यहां श्रीलंकाई बल्लेबाजी की चूलें हिलाकर दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 153 रन से बड़ी जीत दिलायी. स्टेन और मोर्कल ने चार-चार विकेट लिये जबकि कामचलाउ स्पिनर जेपी डुमिनी ने कुमार संगकारा सहित दो विकेट हासिल किये. इससे दक्षिण अफ्रीका ने 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे श्रीलंका को खेल के पांचवें और आखिरी दिन 216 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका की यह श्रीलंका सरजमीं पर तीसरी और पिछले 14 वर्षों में पहली जीत है जिससे उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हाशिम अमला ने कप्तान के रुप में अपने पहले मैच में ही जीत का स्वाद चखा और अब उनकी निगाह 24 जुलाई से कोलंबो में शुरु होने वाला दूसरे टेस्ट में भी दबदबा बरकरार रखकर सीरीज जीतने पर रहेगी.

श्रीलंका ने सुबह जब एक विकेट पर 110 रन से अपनी पारी आगे बढायी तो वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन उसने 98 रन के अंदर अपने बाकी नौ विकेट गंवा दिये. उसने पहले सत्र में 24 ओवर और 51 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे जिससे दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की हो गयी थी. श्रीलंका की तरफ से केवल संगकारा (76) ही संघर्ष कर पाये लेकिन उनके चौथे विकेट के रूप में आउट होने के बाद पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 27) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. मोर्कल ने 29 रन देकर जबकि स्टेन ने 45 रन देकर चार विकेट लिये. मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले स्टेन मैन ऑफ द मैच बने.

Next Article

Exit mobile version