भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे इलिंगवर्थ और कैटलब्रो

लीड्स : रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रो की इंग्लैंड की जोड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे. ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद आईसीसी ने रविवार को दो विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:39 PM

लीड्स : रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रो की इंग्लैंड की जोड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे.

ग्रुप चरण की समाप्ति के बाद आईसीसी ने रविवार को दो विश्व कप सेमीफाइनल के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों की घोषणा की. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के रोड टकर निभाएंगे जबकि इंग्लैंड के नाइजिल लोंग चौथे अंपायर होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर डेविड बून मैच रैफरी होंगे. दूसरा सेमीफाइनल गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में गुरुवार को होगा.

इसमें मैदानी अंपायर की भूमिका में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और दक्षिण अफ्रीका में मराइस इरासमस होंगे. इस मैच में तीसरे अंपायर न्यूलीलैंड के क्रिस गफाने होंगे जबकि पाकिस्तान के अलीम दार चौथे अंपायर होंगे. श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे.

Next Article

Exit mobile version