विराट ने कहा, खेलने से पहले न्यूजीलैंड कप्तान को याद दिलाऊंगा कुछ बातें
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले कहा, मैं केन विलियमसन को इस बात की याद दिलाउंगा कि हम दोनों अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 के दौरान कैसे थे. विराट कोहली ने कहा, "जब हम कल मिलेंगे तो मैं उन्हें याद दिलाउंगा. विराट […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सेमीफाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले कहा, मैं केन विलियमसन को इस बात की याद दिलाउंगा कि हम दोनों अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 के दौरान कैसे थे. विराट कोहली ने कहा, "जब हम कल मिलेंगे तो मैं उन्हें याद दिलाउंगा. विराट ने कहा, 11 साल पहले की बातों को याद करना अच्छा अनुभव होगा कि हम 11 साल बाद फिर से सीनियर वर्ल्ड कप में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
सेमिफाइनल मैच से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "तमाम खिलाड़ी उस वर्ल्ड कप और हमारे बैच के खेल रहे है. अन्य टीमों में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 में खेल चुके हैं और अब अपनी सीनियर टीम के लिए खेल रहे हैं. जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या इस मैच के लिए टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव है, तो कप्तान कोहली ने कहा, "भारतीय टीम किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेती.
हम हर मैच को पूरे दबाव के साथ देखते हैं और हर विषम परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं. ध्यान रहे कि मंगलवार 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल14 जुलाई को लॉर्ड्स में जायेगी.