12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के मक्‍का में टीम इंडिया को मिला 28 साल बाद जीत

लॉर्ड्स जीत के पांच नायक लंदन: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी शार्ट पिच गेंदों के कहर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करके भारत को आज यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 96 रन की शानदार जीत दिलायी जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पिछले 28 वर्षों में पहली जीत है.देखें तस्‍वीरें… मोदी […]

लॉर्ड्स जीत के पांच नायक

लंदन: तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी शार्ट पिच गेंदों के कहर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करके भारत को आज यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 96 रन की शानदार जीत दिलायी जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पिछले 28 वर्षों में पहली जीत है.देखें तस्‍वीरें…

मोदी ने ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसकी ‘शानदार जीत’ के लिये बधाई दी और कहा कि उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन पर गर्व है.

इशांत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट लिये और 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिये उतरी इंग्लैंड की टीम को पांचवें दिन दूसरे सत्र में ही 88.2 ओवर में 223 रन पर ढेर कर दिया. इशांत ने आज गिरे छह में पांच विकेट लिये जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

इशांत शर्मा ने तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत की यह लार्डस पर 17 मैचों में दूसरी जीत है. इससे पहले उसने जून 1986 में कपिल देव की अगुवाई में यहां पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. यही नहीं भारत ने विदेशी सरजमीं पर 15 मैच के बाद पहली जीत हासिल की जिससे वह पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गया है. भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले आखिरी जीत जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में दर्ज की थी.

कई हार के बावजूद कप्तानी नहीं छोडेंगे:कुक

सुबह पिच पर भारी रोलर चला देने से पिच का मिजाज थोडा बदल गया था और ऐसे में इशांत की शार्ट पिच गेंदों की रणनीति कारगर साबित हुई. इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरु किया. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट (66) और मोइन अली ( 39) जब भारत के लिये परेशानी खडी कर रहे थे तब इशांत ने भारत को शानदार वापसी दिलायी.

Undefined
क्रिकेट के मक्‍का में टीम इंडिया को मिला 28 साल बाद जीत 2

इस तेज गेंदबाज ने अपनी शार्ट पिच गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल करके लंच से पहले की आखिरी गेंद पर मोइन को आउट करने के बाद दूसरे सत्र के शुरु में सात गेंद के अंदर रुट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.

विकेटों के पतन की कहानी मोइन के आउट होने से शुरु हुई. इशांत की उठती गेंद को मोइन सही तरह से नहीं खेल पाये और शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे. इससे उनकी रुट के साथ 101 रन की जुझारु साझेदारी का भी अंत हुआ. मोइन ने अपनी 147 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये.

इशांत के पिछले ओवर में रुट ने 13 रन बटोरे थे. उन्होंने 146 गेंद की पारी में अपने सात में से तीन चौके इस ओवर में जडे में थे लेकिन आखिर में लार्डस पर दिल्ली के इस तेज गेंदबाज की तूती बोली. उन्होंने लंच के बाद मैट प्रायर (12) की लगातार शार्ट पिच गेंदों से कडी परीक्षा ली और जल्द ही विकेटकीपर बल्लेबाज का धैर्य टूट गया और उन्होंने उसे पुल करके मिडविकेट पर मुरली विजय को कैच थमा दिया.

इशांत ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स और रुट को पवेलियन भेजकर भारत की जीत तय कर दी. स्टोक्स ने भी इशांत की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके मिडविकेट पर कैच दिया लेकिन इस बार क्षेत्ररक्षक पुजारा थे. स्टोक्स लगातार चौथी पारी में खाता नहीं खोल पाये. इसी ओवर की पांचवीं गेंद शार्ट पिच थी जिस पर रुट का धैर्य भी जवाब दे गया. उन्होंने भी पुल किया और डीप स्क्वायर लेग पर खडे स्टुअर्ट बिन्नी को कैच का अभ्यास कराया. रुट बेमन से खीझते हुए पवेलियन लौटे.

धोनी ने इशांत को एक छोर से गेंदबाजी पर लगाये रखा और उन्होंने भी शार्ट पिच गेंदों के अपने हथियार का बखूबी इस्तेमाल करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. लेग साइड की तरफ जाती इसी तरह की गेंद स्टुअर्ट ब्राड (8) के दस्तानों को चूमकर धोनी के दस्तानों में समा गयी. रविंद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन को रन आउट किया जिससे भारतीय खिलाडी खुशी में झूमने लगे.

जीत के बाद क्या कहा, इशांत- धौनी ने
यह हमारे लिए बहुत यादगार टेस्ट मैच रहा है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. इशांत की गेंदबाजी भी जीत का एक बड़ा कारण रही. मैंने इशांत को लंच के वक्त शॉट बॉल करने की सलाह दी. हमारी पूरी टीम ने अच्छी क्रिकेट खेली. इशांत ने भी जीत के बाद अपनी गेंदबाजी का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को दिया. उन्होंने कहा कि कप्तान ने मुझे शॉट बॉल करने की सलाह दी. कप्तान महेंन्द्र सिंह धौनी ने इशांत शर्मा और रविद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया दोनों ने ही कप्तान की उम्मीदों को सार्थक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें