पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा – टीम इंडिया पर गर्व, हार-जीत जीवन का हिस्‍सा

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप में सफर खत्‍म हो गया है. बारिश प्रभावित मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाया. इधर हार से निराशा के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:21 PM

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्‍ड कप में सफर खत्‍म हो गया है. बारिश प्रभावित मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाया.

इधर हार से निराशा के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को सांत्‍वना देते हुए ट्वीट किया और कहा, निराशाजनक परिणाम, लेकिन यह देखकर अच्‍छा लगा कि टीम इंडिया ने अंत तक फाइटिंग स्पिरिट दिखाया.

पीएम मोदी ने आगे लिखा, भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, क्षेत्ररक्षण किया, जिसमें हमें बहुत गर्व है. जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

Next Article

Exit mobile version