वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का सफर समाप्‍त होने के साथ ही इस अधिकारी का सेवा समाप्‍त

मैनचेस्टर : भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट का कार्यकाल विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की हार के साथ ही खत्म हो गया और उन्होंने बीसीसीआई को धन्यवाद देकर विदाई ली. फरहाट ने ट्वीट किया , टीम के साथ मेरा आखिरी दिन वैसा नहीं रहा, जैसा चाहा था. मैं पिछले चार साल टीम के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 5:12 PM

मैनचेस्टर : भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहाट का कार्यकाल विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की हार के साथ ही खत्म हो गया और उन्होंने बीसीसीआई को धन्यवाद देकर विदाई ली.

फरहाट ने ट्वीट किया , टीम के साथ मेरा आखिरी दिन वैसा नहीं रहा, जैसा चाहा था. मैं पिछले चार साल टीम के साथ काम करने का मौका देने के लिये बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं. खिलाड़ियों को, सहयोगी स्टाफ को भविष्य के लिये शुभकामनायें.

फरहाट 2015 से भारतीय टीम के साथ थे. उन्होंने और टीम के फिटनेस तथा अनुकूलन कोच शंकर बसु ने बीसीसीआई को बता दिया था कि राष्ट्रीय टीम के साथ उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा. कप्तान विराट कोहली समेत कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद भी दिया.

कोहली ने ट्वीट किया, पैट्रिक और बसु को उनके शानदार काम के लिये धन्यवाद. हम सभी के साथ आपकी जो दोस्ती हुई है, वह और भी खास है. आप दोनों वाकई जेंटलमैन हैं. भविष्य के लिये शुभकामना. धवल कुलकर्णी ने लिखा , धन्यवाद. आप बेहतरीन इंसान हैं. वाशिंगटन सुंदर ने लिखा , आप शानदार हैं. सभी सहयोग के लिये धन्यवाद.

Next Article

Exit mobile version