MS धौनी के रिटायरमेंट की चर्चा से फैंस हए भावुक, लता मंगेशकर सहित सभी ने कहा- ऐसा मत करना ‘माही’

विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान खत्म हो चुका है. लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सेमीफाइनल में मिली हार से लोग खूब इमोशनल हुए. मैच के बाद रोहित, कोहली और धौनी के मायूस चेहरे की तस्वीरों के साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को सपोर्ट किया. विराट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 11:34 AM
विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान खत्म हो चुका है. लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सेमीफाइनल में मिली हार से लोग खूब इमोशनल हुए. मैच के बाद रोहित, कोहली और धौनी के मायूस चेहरे की तस्वीरों के साथ लोगों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को सपोर्ट किया.
विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी इमोशनल ट्वीट कर करोड़ों फैंस को शुक्रिया कहा. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से वापस नहीं लौटी है मगर महेंद्र सिंह धौनी के रिटायरमेंट की खबरें आने लगीं. इस खबर के बाद धौनी के फैंस भावुक हो गए और अपने भावना का इजहार ट्विटर पर किया. ट्विटर पर #donotretiredhoniऔऱ #dhoniforever ट्रेंड करने लगा.
इससे पहले बुधवार की रात से लेकर गुरुवार को भी #thanksmsd ट्रेंड में था. भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी एक ट्वीट कर धौनी को रिटायर न होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि देश को आपके खेल की जरूरत है.


https://twitter.com/sam9632/status/1149317718878777345?ref_src=twsrc%5Etfw


https://twitter.com/SNirmalaSiva1/status/1149150701198569472?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version