लंदन : दुनिया भर के क्रिकेटरों ने ट्विटर के सहारे भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन से जीत की जमकर तारीफ की.इंग्लैंड की टीम 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 रन पर आउट हो गयी. इस पर शेन वार्न ने ट्वीट किया, इंग्लैंड के लिये वह एक घंटा भयावह रहा. भारत ने दबदबा बनाया और उसे बाहर कर दिया. याद करो कि इंग्लैंड ने हरी पिच पर टॉस जीता लेकिन फायदा नहीं उठा पाया. बदलाव की जरुरत है.
Horrific hour for Eng. India bullied & bounced them out. Remember Eng won the toss on the greenest pitch ever & blew it, changes needed !!
— Shane Warne (@ShaneWarne) July 21, 2014
Question to all my England followers. What would your test team be for Southampton ?Congrats to India, who were the better team over 5 days
— Shane Warne (@ShaneWarne) July 21, 2014
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि भारत जीत का हकदार था. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, भारत को बधाई. आप लार्ड्स पर इस शानदार जीत के हकदार थे. आपे इंग्लैंड को पूरी तरह से इंग्लैंड के लिये तैयार की गयी पिच पर हराया.
https://twitter.com/StewieCricket/statuses/491218120879923200
इंग्लैंड के एक पूर्व कप्तान माइकल वान ने लिखा, मुझे लगता है कि बदलाव की जरुरत है. हमारी गेंदबाजी, बल्लेबाजी, कप्तानी कुछ अच्छी नहीं रही. इशांत शर्मा ने 74 रन देकर सात विकेट लिये और भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलायी.
Lovely day for England to go 1-0 up in the series…..
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 21, 2014
My prediction… @jimmy9 will punch @imjadeja through the covers to win the match….!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 21, 2014
“@gilly381: “@MichaelVaughan: Lovely day for England to go 1-0 up in the series…..”May well be, who's getting them skipper?” Anderson
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 21, 2014
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, शाबास भारत, बेहतरीन गेंदबाजी इशांत. इंग्लैंड के साथ कोई सहानूभूति नहीं जिसे कोच की नहीं हेडमास्टर की जरुरत है. कमेंटेटर के रुप में यहां आ रखे पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लिखा, इंग्लैंड ने भले ही लंच के बाद जल्दबाजी में विकेट गंवाये लेकिन पांच दिन में भारत बेहतर टीम रही. वह जीत का हकदार था.
Well done India-Well bowled Ishant!No sympathies fr Eng who need a head-master not a coach!!!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) July 21, 2014
Eng nucleus o Prior Bell Anderson Broad & Cook might've seen peak but Indns o Kohli Bhuvn Shami Rehane Ishant r heading 2wrds same peak..!!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) July 21, 2014
जहीर खान ने लिखा, शाबास टीम इंडिया. शानदार जीत. इशांत ने मैच विजेता स्पैल किया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, वाह. शानदार जीत. महेंद्र सिंह धौनी और उनके साथियों को इस बेहतरीन जीत पर बधाई. आपने पूरे देश का सिर गर्व से उंचा कर दिया.
Well Done #TeamIndia on a fabulous test match win !! Great to see @ImIshant match winning bowling spell …..
— zaheer khan (@ImZaheer) July 21, 2014
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर टाम मूडी ने इशांत के प्रदर्शन पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा, इशांत शर्मा 74 रन देकर सात विकेट लेने के प्रदर्शन के लिये बधाई जो आपके कई आलोचकों के लिये जवाब है. आपने प्रतिबद्धता, मानसिक मजबूती और कौशल का शानदार नमूना पेश किया.
Congratulations Ishant Sharma 7/74 answers a lot of your critics, great display of determination, mental toughness & skill. #EngvInd
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) July 21, 2014
England can't afford to continue to carry on with their heads buried in the sand, changes needed. #EngvInd
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) July 21, 2014
इंग्लैंड की टीम से बाहर किये गये बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, मुझे दोष मत दो. अज्ञात को दोष दो.
https://twitter.com/KP24/statuses/491313221744480256
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बाथम ने लिखा, अब बहुत हो चुका. हमें बदलाव करके आगे बढ़ना होगा.