13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट जगत ने लार्ड्स पर भारत की जीत को सराहा,पढ़ें किसने क्‍या कहा

लंदन : दुनिया भर के क्रिकेटरों ने ट्विटर के सहारे भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन से जीत की जमकर तारीफ की.इंग्लैंड की टीम 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 रन पर आउट हो गयी. इस पर शेन वार्न ने ट्वीट किया, इंग्लैंड के लिये वह […]

लंदन : दुनिया भर के क्रिकेटरों ने ट्विटर के सहारे भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन से जीत की जमकर तारीफ की.इंग्लैंड की टीम 319 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 223 रन पर आउट हो गयी. इस पर शेन वार्न ने ट्वीट किया, इंग्लैंड के लिये वह एक घंटा भयावह रहा. भारत ने दबदबा बनाया और उसे बाहर कर दिया. याद करो कि इंग्लैंड ने हरी पिच पर टॉस जीता लेकिन फायदा नहीं उठा पाया. बदलाव की जरुरत है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि भारत जीत का हकदार था. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, भारत को बधाई. आप लार्ड्स पर इस शानदार जीत के हकदार थे. आपे इंग्लैंड को पूरी तरह से इंग्लैंड के लिये तैयार की गयी पिच पर हराया.

https://twitter.com/StewieCricket/statuses/491218120879923200

इंग्लैंड के एक पूर्व कप्तान माइकल वान ने लिखा, मुझे लगता है कि बदलाव की जरुरत है. हमारी गेंदबाजी, बल्लेबाजी, कप्तानी कुछ अच्छी नहीं रही. इशांत शर्मा ने 74 रन देकर सात विकेट लिये और भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलायी.

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, शाबास भारत, बेहतरीन गेंदबाजी इशांत. इंग्लैंड के साथ कोई सहानूभूति नहीं जिसे कोच की नहीं हेडमास्टर की जरुरत है. कमेंटेटर के रुप में यहां आ रखे पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने लिखा, इंग्लैंड ने भले ही लंच के बाद जल्दबाजी में विकेट गंवाये लेकिन पांच दिन में भारत बेहतर टीम रही. वह जीत का हकदार था.

जहीर खान ने लिखा, शाबास टीम इंडिया. शानदार जीत. इशांत ने मैच विजेता स्पैल किया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, वाह. शानदार जीत. महेंद्र सिंह धौनी और उनके साथियों को इस बेहतरीन जीत पर बधाई. आपने पूरे देश का सिर गर्व से उंचा कर दिया.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर टाम मूडी ने इशांत के प्रदर्शन पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा, इशांत शर्मा 74 रन देकर सात विकेट लेने के प्रदर्शन के लिये बधाई जो आपके कई आलोचकों के लिये जवाब है. आपने प्रतिबद्धता, मानसिक मजबूती और कौशल का शानदार नमूना पेश किया.

इंग्लैंड की टीम से बाहर किये गये बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, मुझे दोष मत दो. अज्ञात को दोष दो.

https://twitter.com/KP24/statuses/491313221744480256

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बाथम ने लिखा, अब बहुत हो चुका. हमें बदलाव करके आगे बढ़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें